STORYMIRROR

Kamal deep

Others

2  

Kamal deep

Others

बचपन वाली शाम

बचपन वाली शाम

1 min
631

सब कुछ तो है पहले जैसा फिर भी ना जाने क्यूँ मुझे चैन की नींद नहीं आतीसारे ऐशो आराम और प्यार तो है मेरे पास फिर भी ना जाने क्यूँ वो बेफिक्र नींद नहीं आतीसुबह भी जल्दी उठता हूँ रात में भी जल्दी बिस्तर पर गिरता हूँ, माँ खाना भी वही बनाती है पापा आज भी सबसे लाडला बना रखते है सब कुछ तो है पहले जैसा

"सिवाय वो मेरी बचपन वाली शाम के"

सही मायनों में उस शाम में सुकून है, उस शाम में कहीं मेरी वो मीठी सी थकान है, जिसमे छुपी कहीं मेरी वो मुस्कान हैवो मुस्कान जो थक के आके बिस्तर पे लेट आँख बंद करते संग मुझे आया करती थी सही मायनों में मुझे सुलाया करती थी


Rate this content
Log in