STORYMIRROR

shourya mishra

Others

2  

shourya mishra

Others

Attraction ( love)

Attraction ( love)

2 mins
90

 PART :- 1


कई लोग कहते हैं जिससे हम ज्यादा प्रेम करते हैं सच्चाई से रिश्ते निभाते हैं परवाह करते हैं वही रिश्ते अक्सर हमारा दिल क्यों तोड़ देते हैं। ‌

तो सब कुछ छोड़ देते हैं उस वक्त उसके लिए सिर्फ सच्चे दिल से love करते हैं। और बदले में हमें क्या मिलता है दर्द सिर्फ दर्द !

“Attraction ( love) अच्छी बात है but किसी पे ज्यादा attract नहीं होना चाहिए कि खुद का पहचान भूल जाए”

जिस रिश्ता को हम सबसे ज्यादा मानते हैं वही रिश्ते हमारा दिल सबसे ज्यादा दुख आते हैं। बहुत दुख होता है दिल में उस वक्त

जिन्हें हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और उसे हमारी कद्र ही ना हो ‌। शुरुआती दौर में हर रिश्ता बहुत अच्छा लगता है सब कुछ ठीक-ठाक चलता है।

वक्त के साथ समय अपना पहिया चलाता रहता है धीरे-धीरे समय की तरह बातें भी बदलने लगती है, पता ही नहीं चलता कि यह वही है जिन्हें हम अपना जिंदगी मानते थे या कोई ओर ? आजकल हम एक गलती कर देते हैं।

उससे हम सच्चे दिल से प्रेम करते हैं दिल से उनकी पूजा करते हैं हम यह सोच लेते हैं कि उनका प्यार भी हमारी तरह है।

हम अपने life मैं उनको इतना importance दे देते हैं, जितने के वो हकदार भी नहीं होते हैं और यह गलती हम बार-बार करते हैं।


हमको सब कुछ पता होता है उस इंसान को हमारी कोई फिक्र नहीं होती है फिर भी हम उसी के पीछे पड़े रहते हैं इसलिए तो हमारा दिल शीशे की तरह चकनाचूर हो जाता है कि हमारे दिल दिमाग और जिंदगी में दर्द है।

   कुछ लोग कहते हैं इतना आसान नहीं होता इन बातों को भुला देना ।

 जिन्हें अपनी life सबसे ज्यादा प्यार करते है ,अपनी जिंदगी बना लिए

            और तब पता चले उसकी लाइफ में हमारी कोई value ही नहीं

 तब दिल टूट जाता है पता नहीं हमारे साथ ऐसा क्यों होता है ?

I think हमारे साथ ऐसा इसलिए होता है कि हम अपने emotions पर control नहीं कर पाते हैं।

जिन व्यक्तियों ने अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए , वे लोग सब कुछ देख कर भी नहीं देख पाते हैं।

जो इंसान आपके प्यार के लायक नहीं जो इंसान आपके प्यार को deserve नहीं करता है।

अगर आप उससे ज्यादा value देंगे तो याद रखना आपको इतना दर्द मिलेगा ,

        जो आपने कभी सपने में भी सोचा नहीं था।

आप अंदर ही अंदर टूट जाएंगे

      कुछ लोग कहते हैं :- हम इन भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाते हैं बस हो जाता है……………

जिसे मैंने प्यार समझा

            वह मुझे जरूरत समझी

जिसे मैंने जरूरत समझा

        वह मेरा प्यार निकाल।


to be continued

PART 2 coming soon



Rate this content
Log in