“
तुम उसे पाने की असीमित कोशिशे करते हो
तुम्हारे प्रयास अप्रतिम होते है
वो मिल जाती है
अब वो तुम्हें रोके रखने का प्रयास करने लगी ......
पर अब तुम्हें पता है वो कंही नहीं जायेगी
.......
वो असीमित कोशिशे वो अप्रतिम प्रयास सफल हो गए
और तुम्हारा सफर बदल जाता है- kuhu1415
”