स्त्री जब प्रेम करती है तो पुरुष को अपना सर्वस्व मान लेती है, उसे फर्क करना नही आता... पुरूष सोच समझ के प्रेम करते हैं उन्हें हमेशा प्रथमिकता पता होती है.... हम पुरूषों जैसे क्यूँ नहीं सोच पाते - कुहू ज्योती जैन
सुकून भरे तो बस दिन होते है ज़िन्दगी तो hotch potch ही होती है Situation हमेशा bad ही रहती है उसमे सुकून के पल बस ज़िद से आते है- #kuhu1415 ज्योति जैन
प्यार, लाइफ में नमक जैसा होता है होता है तो पता नहीं चलता जो ज़रा सा कम हो तो जिंदगी बेस्वाद लगती है- Kuhu1415 jyoti jain
तुम उसे पाने की असीमित कोशिशे करते हो तुम्हारे प्रयास अप्रतिम होते है वो मिल जाती है अब वो तुम्हें रोके रखने का प्रयास करने लगी ...... पर अब तुम्हें पता है वो कंही नहीं जायेगी ....... वो असीमित कोशिशे वो अप्रतिम प्रयास सफल हो गए और तुम्हारा सफर बदल जाता है- kuhu1415