“
सफलता, रौशनी, पाना और कमाना आमतौर पर हम इन्ही सब के बारे में कहते, सुनते और सुनाते आये हैं, एक success story के रूप में।लेकिन हम दरकिनार कर जाते हैं असफलता, अँधेरे, खोना और गंवाने को,मतलब जो सफल हुए वो नाम पा गये और जो असफल हुए वो अनाम रह गए।
गौरतलब है, कि कोई ऐसा क्षेत्र नही जहाँ नाकामी न हो, बावज़ूद इसके, कोई भी नाक़ाम कोशिश शाबाशी की उतनी ही हक़दार है, जितनी कि कामयाबी✍️
”