“
मनुष्य -
मैं बचपन से नहीं डरता
रोकटोक से डरता हूँ
मैं युवावस्था से नहीं डरता
युवा अपेक्षा से डरता हूँ
मैं वृद्धावस्था से नहीं डरता
वृद्ध उपेक्षा से डरता हूँ
मैं मरने से नहीं डरता
मृत्यु पूर्व कष्टों से डरता हूँ
(नारी विशेष)
मैं लड़की होने से नहीं डरती
लड़की को देखने की दृष्टि से डरती हूँ
”