“
हम वृद्ध हुए व्यक्तियों के द्वारा, वृद्धावस्था का जीवन इस प्रकार जीकर दिखाना चाहिए, जिससे देखने वाले (अभी) युवा एवं बच्चों को वृद्धावस्था में भी आनंद है, यह समझ आ सके।
वास्तव में दुनिया से जाने के मार्ग में, अधिकतर मनुष्यों को कभी न कभी वृद्ध होना ही पड़ता है। ऐसे में (आज) युवा और बच्चों को, (कल) अवस्था आने पर वृद्ध होने में भय नहीं लगे।
rcmj
”