“
भगवान के दो भक्त हैं
एक भक्त दिन-रात भक्ति करता है और लोगों से कठोर व्यवहार, अशिष्ट बोलचाल, प्रेम हीन आचरण और किसी प्रकार का सहयोग नहीं करता।
दूसरा भक्त कम भक्ति करता है लेकिन पृथ्वी पर सभी प्राणियों को परम पिता की संतान मानकर सबका भला करता है। मदद करता है। उनके प्रति दया और प्रेम का भाव रखता है।
क्या लगता है आपको भगवान किससे अधिक खुश होंगे?
”