“
40 वर्ष तक होते होते हमारा एक कम्फर्ट ज़ोन निर्मित हो जाता है
हममें से कुछ ही इस कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आने की रिस्क लेते हैं
हममें जो रिस्क लेते हैं अधिकांश का लक्ष्य बेटर कम्फर्ट ज़ोन पाने का होता है
कुछ का लक्ष्य अपने साथ अन्य को भी कम्फर्ट ज़ोन प्रदान करने का होता है
प्रश्न -
जिसे स्वार्थ की दुनिया कहते हैं तय करें कि हम स्वयं उसमें कितने स्वार्थी हैं?
कौनसा कम्फर्ट ज़ोन हमें पसंद है?
rcmj
”