यातायात
यातायात
1 min
334
यातायात के नियमों का पालन करो आप।
जीवन को अपने सुरक्षित करो आप।।
राह देखता है परिवार तुम्हारा।
तुम्हीं हो अपने घर के उजियारा।।
हेल्मेट लगाकर वाहन चलाओ आप।
जीवन को अपने सुरक्षित रक्खो आप।।
सीट बेल्ट बाँधकर कार चलाओ।
अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाओ।।
निर्धारित गति से तेज न वाहन चलाएँ।
अपने व दूसरों की यात्रा को सुखमय बनाएँ।।
दाएँ-बाएँ देखकर सड़क पार करने का रखना ज्ञान।
जीवन है अनमोल आपका इसका रखना तुम ध्यान।।
