वजह
वजह
1 min
11.4K
अगर कोई पूछे वजह अलग होने की तुमसे...
तो हर बार की तरह गलती सारी मेरी बताना...
बताना कि हर वक्त खोई खोई सी रहती थी मैं...
हां, ये बात और है कि हमेशा खुद से ज़्यादा तुम्हारा ही ध्यान रखा मैने...
बताना कि थोड़ी बेवफा सी थी मैं
हां ये बात और है कि ज़िन्दगी से बढ़ कर बस तुमको ही चाहा है मैने...
बताना कि शक बहुत करती थी मैं
हां ये बात और है कि हमेशा खुद से ज़्यादा तुमपे भरोसा किया मैने...
बताना कि मैने छोड़ा है तुम्हे...
हां ये बात और है कि तुम्हे उसके साथ देखना आसान नहीं था मेरे लिए
लेकिन कोई पूछे अगर वजह तुमसे...
तो हर बार की तरह गलती सारी मेरी ही बताना...।
