STORYMIRROR

Kaptan Singh

Children Stories Inspirational

4  

Kaptan Singh

Children Stories Inspirational

तपता सूरज

तपता सूरज

1 min
270


जीवन के आगे का सफर, तुम वही धागा हो,

सपनों के द्वारकों की ओर, डर किसी को भी न हो।

संघर्षों के समय में, तुम अपनी राह बना लो,

हर सुबह एक नई शुरुआत का मौका हो।

उन सभी चुनौतियों को गले लगा लो,

क्योंकि वो हैं सफलता की और कदमों का रास्ता।

दृढ़ इरादों और साहस के साथ, तुम विजय प्राप्त करोगे,

अपने दिल में, निश्चय को ही खड़ा कर दो।

संदेह के लम्हों में, इस छंद को याद रखो,

तुममें वो ताकत है जो हर पहाड़ को चढ़ सकती है।

खुद पर विश्वास करो, अपनी ऊँचाइयों को प्राप्त करो,

मोटिवेशन तुम्हारे मार्गदर्शन के रूप में, और भी अधिक प्राप्त करोगे।

इसलिए अपने लक्ष्यों की पीछा करो, उन्हें धुंधने नहीं देना,

अविचलित विश्वास के साथ, तुम्हारा मार्ग साफ होगा।

जीवन के इस सफर में, तुम बड़ी ऊँचाइयों तक पहुँचोगे,

जीवन का हर दिन आग की तरह, ज्यों तपता सूरज बढ़ेगा।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Kaptan Singh