STORYMIRROR

PRATIK BHALA

Others

3  

PRATIK BHALA

Others

सनातन हिंदु धर्म

सनातन हिंदु धर्म

2 mins
259

मेरे प्रतिक रूप लाखों मंदिर परधर्मियों ने ध्वस्त किए,

मुझे मानने वालों के घर परिवार तक उन्होंने उद्धवस्त किए.

राम, कृष्ण के नाम पर कभी मैंने अत्याचार नहीं किए,

दुनिया को पूर्ण हिंदु विश्व बनाने मैंने कभी नरसंहार नहीं किए,

मैं तो आज भी उस मानवता का निडर निस्वार्थ कर्म हूँ ,

हाँ, मैं प्रताड़ित सनातन हिंदु धर्म हूँ .


मेरे प्रभु के कई विग्रह आक्रमणकारियों ने नष्ट कर दिए,

कई देवी देवताओं की चेष्टा कर दी सिर्फ दो कौड़ी के हास्य के लिए.

काफिर कहकर मुझे संबोधा, सिर्फ अपने धर्मप्रचार के लिए.

गौ माँ का मांस खाया , क्या मेरा अंतर्मन दहाकाने के लिए?

कण कण मैं ईश्वर को पूजने वाला सर्वत्र पावन गुणधर्म हूँ ,

हाँ, मैं प्रताड़ित सनातन हिंदु धर्म हूँ .


कोई बताओ की मैंने किस परधर्मी का कौनसा धर्मस्थान उजाड़ दिया?

बताओ कब मैंने मजार, गिरजाघरों को तोड़कर अपने मंदिर का निर्माण किया?

कोई बताओ कि क्या कभी धर्मप्रचार के लिए मैंने संहार, हिंसा का उपयोग किया?

मेरे धर्मग्रंथो को आज परधर्मी और मेरे ही कुछ लोगों ने काल्पनिक करार दिया,

मुझे काफिर मानकर आज कई परधर्मी देशों में मै बना अधर्म हूँ ,

हाँ, मैं प्रताड़ित सनातन हिंदु धर्म हूँ .


कुछ महात्माओं ने मुझे क्षत्रिय से अहिंसित धर्म बना दिया,

पुरे विश्व मैं फैली मेरी भुजाओं को आज कुछ हिस्सों तक सिमित कर दिया,

संविधान के धर्मनिरपेक्ष शब्द को साथ लेकर कई कई बार मुझ पर आघात किया,

देव भाषा संस्कृत को आज कई जगह से विलुप्त किया,

इस विश्व का सबसे पुरातन एकमात्र श्रेष्ठ धर्म हूँ ,

हाँ, मैं प्रताड़ित सनातन हिंदु धर्म हूँ!



Rate this content
Log in