STORYMIRROR

NAHAR SINGH MEENA

Others

3  

NAHAR SINGH MEENA

Others

समय

समय

1 min
219

समय की कीमत पहचान रे मानुष

ओ मानुष समय की कीमत पहचान,

जी ले तू पल पल पर एक पल को जान

जो समय छूट गया तेरे हाथ से

वो फिर ना मिलेगा तुझे किसी भी कीमत से,

हमें लगातार मेहनत करते रहना है

समय की एक एक बूंद को जीना है।

समय भाग्य विधाता है

सब किसी का समय एक बार जरूर आता है

जो समय को समझ पाता है

जिन्दगी में सफलता जरूर पाता है

समय किसी का इंतजार नहीं करता।

समय की बर्बादी करने वाला मारा -मारा फिरता करता।

मेरे साथ आज ही समय की गति संग फिरना है

जिंदगी में कोई भी काम समय रहते करना है

मेरे साथी आओ आज यह संकल्प ले ।

समय का सदुपयोग हम सभी मिलकर करें।


Rate this content
Log in

More hindi poem from NAHAR SINGH MEENA