समय छिपकली
समय छिपकली
1 min
208
दिन में जगती
रात में सोती
समय पे रुकती
समय पे चलती
कभी दिखे तो
कभी है छुपती
लूका छिपी में
दिन भर खपती
लटकी छत को
नापा करती
बिना गिरे ही
सियाप्पा करती
नज़र कभी जो
पड़ेगी इस पर
अच्छा समय
टपकेगा तुम पर
सारे शुभ मंगल
तुम्हारे होंगे
"समय छिपकली "
दिख जाएगी जिस पल !
