समझ ना पाए
समझ ना पाए
तू जानती है मैं तुझे कितना हूँ चाहता
फिर भी बेफवा तू बाज ना आए
मैं छोड़ जाऊंगा तो तुझे समझ आएगा
के मेरे बिना तुझे कोई समझ ना पाए
तू मेरी कॉल , कॉल ना उठाए
बस मेरी कॉल , तू कॉल काटे जाए
में लोगो के मुंह से ये है सुना कि
तू ओर्रो के साथ मजा है उड़ाए
तू जानती है में तुझे कितना हूँ चाहता
फिर भी बेफवा तू बाज ना आए
में छोड़ जाऊंगा तो तुझे समझ आएगा
के मेरे बिना तुझे कोई समझ ना पाए
ऐसे कैसे तू करती है आज कल
जिंदगी को जिंदगी तू ना समझती है आज कल
पहली बार जब मैंने लिखी थी शायरी
तब से ही हम शायर महाराज कहलाए
तू जानती है में तुझे कितना हूँ चाहता
फिर भी बेफवा तू बाज ना आए
में छोड़ जाऊंगा तो तुझे समझ आएगा
के मेरे बिना तुझे कोई समझ ना पाए
सायर महाराज समझ ना पाए
अगर आपको अच्छी लगी तो बताए
और कुछ कमी लगे तो वो भी बताए !
