सेल्स मैन का जीवन
सेल्स मैन का जीवन
वो देखो एक सेल्स का बंदा जा रहा है
जिंदगी से हारा हुआ है
पर कस्टमर से हार नहीं मानता,
अपने प्रेजेंनटेशन की एक-एक
लाईन इसे रटी हुई है..
पर आज कौन से रंग के मोजे
पहने है ये नहीं जानता
दिन पर दिन एक्सेल की फाईल
बनाता जा रहा है
वो देखो एक सेल्स का बंदा
जा रहा है
10,000 कस्टमरों में से अच्छे
कस्टमर ढूंढ लेता है
लेकिन बीवी की आँखो की
नमी दिखाई नहीं देती
कम्प्यूटर पर हजार विन्डो
खुली है
पर दिल की खिड़की पे कोई
दस्तक सुनाई नहीं देती,
शनिवार रविवार नहाता नहीं
बाकी दिनो में नहा रहा है
वो देखो एक सेल्स का बंदा जा रहा है
रिर्पोटिँग करते करते पता ही नहीं चला
बास कब माँ बाप से बढ़कर हो गया है
किताबों में गुलाब रखने वाला सिगरेट के
धुएं में खो गया
दिल की जमीं से अरमां विदा हो गया.
सैलरी मिलने पर दारू पीकर जश्न मना रहा है
वो देखो एक सेल्स का बंदा जा रहा है ।।