STORYMIRROR

all in one

Others

2  

all in one

Others

सेल्स मैन का जीवन

सेल्स मैन का जीवन

1 min
512


वो देखो एक सेल्स का बंदा जा रहा है

जिंदगी से हारा हुआ है

पर कस्टमर से हार नहीं मानता,


अपने प्रेजेंनटेशन की एक-एक

लाईन इसे रटी हुई है..

पर आज कौन से रंग के मोजे

पहने है ये नहीं जानता


दिन पर दिन एक्सेल की फाईल

बनाता जा रहा है

वो देखो एक सेल्स का बंदा

जा रहा है

10,000 कस्टमरों में से अच्छे

कस्टमर ढूंढ लेता है

लेकिन बीवी की आँखो की

नमी दिखाई नहीं देती


कम्प्यूटर पर हजार विन्डो

खुली है

पर दिल की खिड़की पे कोई

दस्तक सुनाई नहीं देती,


शनिवार रविवार नहाता नहीं

बाकी दिनो में नहा रहा है

वो देखो एक सेल्स का बंदा जा रहा है

रिर्पोटिँग करते करते पता ही नहीं चला

बास कब माँ बाप से बढ़कर हो गया है


किताबों में गुलाब रखने वाला सिगरेट के

धुएं में खो गया

दिल की जमीं से अरमां विदा हो गया.

सैलरी मिलने पर दारू पीकर जश्न मना रहा है

वो देखो एक सेल्स का बंदा जा रहा है ।।


Rate this content
Log in