STORYMIRROR

Manoj Malviya

Children Stories Inspirational

4  

Manoj Malviya

Children Stories Inspirational

रुकना राही का काम नहीं

रुकना राही का काम नहीं

1 min
108

रुकना राही का काम नहीं

 चलो ! अभी विश्राम नहीं

मंजिल अब खड़ी पुकार रही

 बढ़ते जाओ, वह दूर सही

 जीवन है पग पग चलने में 

गिरने में और संभलने में

 जो भाग गया रणभूमि से 

अर्जुन फिर उसका नाम नहीं 

चलो ! अभी विश्राम नहीं

घर से आए तुम दूर निकल 

लेकर पैरों में गति प्रबल 

हारा जो राहों से लड़कर

 मरकर वह राही रहा अमर 

तुम हार मान क्यों बैठ गए 

यह तो जीवन की शाम नहीं

 चलो ! अभी विश्राम नहीं....



Rate this content
Log in