STORYMIRROR

Darshita Shukla

Others

3  

Darshita Shukla

Others

रिश्ते और बादल

रिश्ते और बादल

1 min
309

चुपके चुपके से आ जाते

ये बादल नीले गगन में

आशाओं को जगाकर बह

जाते दूर हवाओं के साथ

जैसे टूट जाते कुछ वादे

और छोड़ जाते अपना

बोलने वाले वो पराये हाथ।


आने के साथ ही शोर खूब

मचाते

पर उम्मीदों पर ये कम ही

खरे उतर पाते

थोड़ा गरजते थोड़ा बरसते

पर किसी ने सही ही कहा

ज्यादा गरजने वाले बादल

और रिश्तों में लोग

कम ही टिकते।


छाये रहे वो आसमान में

जैसे मुखौटे छाये रहते हैं

चेहरों पर

छुपाये थे अपने अंदर ना

जाने कितना पानी

जैसे आँखें छुपाई रहती हैं

आँखों में हर एक बूंद

आँसू की कहानी।



Rate this content
Log in