रावण
रावण
1 min
173
हाँ भक्त हूं मैं रावण का !!
महाकाल भक्त, वेदों के ज्ञाता, महाज्ञानी
परमशक्तिशाली, ब्राह्मण रावण का भक्त
जो अपनी बहन के अपमान के लिए लड़
ले भगवान से
मैं हूँ भक्त उस रावण का
राम जी ने तो अग्नि परीक्षा तक ले ली थी
अपनी सीता की
मगर सीता का अपहरण किया मगर
उसे गंगा सा पावन-पवित्र रखा था
जिस रावण ने
हाँ भक्त हूँ मैं उस रावण का
वो चाहता तो अपने पराक्रम से कुछ भी
कर सकता था मग़र विधि के विधान
को नहीं पलटा
हाँ भक्त हूँ मैं उस रावण का !
