प्यार के साथ साथ
प्यार के साथ साथ
1 min
181
प्यार के साथ साथ थोड़ा
हिम्मत भी है तो
कितना अच्छा लगता है ना
प्यार के साथ साथ
थोड़ा दिमाग भी है तो
कितना अच्छा लगता है ना
प्यार के साथ साथ
थोड़ा थोड़ा
मतलब थोड़ा थोड़ा
और क्या चाहिए
पता नहीं
पता करो
पहले खुद से ज्यादा
बात करना बंद करो
क्यूँ?
लोग पागल समझेंगे
इस दुनिया में कौन पागल नहीं हैं
इसीलिए प्यार के साथ साथ..
