STORYMIRROR

Dr Shiva Aithal

Others

5  

Dr Shiva Aithal

Others

पल पल दिल के पास वो रहती है...!

पल पल दिल के पास वो रहती है...!

2 mins
471

कुछ बात है ख़ास इस पगडण्डी मे

सुना है मेरी माँ दौड़ा करती थी यहां

अपने बचपन में इस पर झूमती हुई

आती जाती हवाओं से बाते करती

कभी पाठशाला, कभी बाजार।


नानी को कहते सुना है मैंने कई बार

नन्ही सी मेरी माँ लहंगा लहराते हुए

इस पगडण्डी को झाड़ते दौड़ती थी

तभी सोचूँ इतने बरसों के बाद भी

इतनी साफ़ सुथरी क्यों है ये मिटटी।


जब थोड़ी बड़ी हुई मेरी माँ तब कहते है

उसने कई फूल और फल के पेड़ लगाए, 

सुबह सुबह उगनेवाले कुछ फूल वह

सूरज की पहली किरण के साथ 

घर के भगवान् को अर्पण करती

और बाकी रंगों कोे एक धागे में पिरोकर

अपने और बहनो के बालों में जड़ देती।


जब दुल्हन बन, इन पेड़ों और फलों को

छोड़ चली थी मेरी माँ, कहते है सचमुच

बहारो ने फूल बरसाए थे, इस पगडंडी पर

जाते जाते कुछ यादें, काडी, कलम,

ले चली थी माँ, जो आज भी मेरे शहर

के छत पर, कुण्डों में हर रोज खिलते है।


शहरी दीवारों की खोये हुए जंगल में, 

कुछ वहाँ के भगवान को और कुछ

मेरी अर्धांगी के बालों में और कुछ

मेरी छोटीसी बिटिया के नन्हेसे सर पर 

खिल खिल कर सजते है और

मुझको जीने का नया राग सीखाते है।


गाँव में आज भी जब इन पेडो को देखता हूँ

मेरी माँ मुस्कुराती है इन लहराते पत्तों में,

जब कहती है मेरी मासी, तेरी माँ और मैं

खूब फल खाते थे इन पेड़ों के तोड़कर,

तब तो वो माँ सी ही लगती है, और मैं जब

इन्ही फलों को तोड़कर चखता हूँ तब,

यूँ लगता है की माँ अपने हाथों से 

मुझको प्यार से, दुलार से खिला रही है।


जब चलता हूँ मैं आज इस पगडंडी पर और, 

इन हवाओं को भरता हूँ अपनी साँसों में,

उसके आँचल की महक आज भी आती है,

और माँ के साँसों के सुकून का एहसास,

होता जरूर है इस हवाओं की अदा में,

इसीलिए तो कोसो दूर खिंचा आता हूँ मैं,

दूर आकर भी, अचानक पास हो जाता हूँ।।


Rate this content
Log in