STORYMIRROR

Atherva Mishra

Others

3  

Atherva Mishra

Others

मुहब्बत और हमनाम

मुहब्बत और हमनाम

1 min
170

हे पार्थ चलाओ बाण सुनो यह कारण नहीं डरने वाला

वह सूर्यपुत्र है ,दानवीर है काल को भी हरने वाला;


अर्जुन का जब बाण छूटा कण का रथ कोसों दूर गया,

अर्जुन का जब बाण छूटा कण का रथ कोसों दूर गया;


करण ने जब सादा बाण तो शायद यह था वह भूल गया;

है विराज सरकार स्वयं ही करण कितने बाण चलाएगा

सूर्य को जो निकल गए थे तो सूर्यपुत्र कहां टिक पाएगा.


Rate this content
Log in