मेरी जान
मेरी जान
1 min
144
मेरे दादा दादी मेरी जान है
उनका साथ होना मेरा मान है।
मेरे अम्मी अब्बू मेरी जान है,
उनके नाम से हो मेरी पहचान है।
मेरा भाई मेरी जान है,
करता रहता मुझे हर समय परेशान हैं।
मेरी बहनें मेरी जान है,
दुश्मनों की तरह लड़ाई झगड़ा करती रहती मेरे साथ है।
मेरे दोस्त मेरी जान है,
मेरे हर हाल से वो जानी जान है ।
मेरे ख़ुद में भी मेरी जान है,
कामयाबी हासिल करना मेरा मुकाम है।
