STORYMIRROR

Aditi ganju

Children Stories

2  

Aditi ganju

Children Stories

मेरा हाथी प्यारा साथी

मेरा हाथी प्यारा साथी

1 min
2.9K

हाथी है एक साथी,

जो खाता है चपाती,


और करता है मौज,

एक दिन हमें भेजना

पड़ेगा उसको फौज।


जब छम छम करके चलता हाथी,

दुश्मनों की फट जाती छाती।


गन्ना खाकर झूम-झूम कर,

मस्त मलंग हो जाता हाथी।


मिलो तक वह साथ चलता,

कभी ना रुकता कभी न थमता।


मेरा हाथी, प्यारा हाथी

मेरा हाथी,दूर का साथी ।


Rate this content
Log in