STORYMIRROR

Rudraksh Pardeshi

Others

2  

Rudraksh Pardeshi

Others

मेरा दोस्त

मेरा दोस्त

1 min
102

मेरा दोस्त है बहुत अच्छा,

जो हर दम रहता सच्चा -सच्चा।


मेरा दोस्त सबका मददगार,

जो न बनता कभी गहार ।


मेरा दोस्त देता दूख में साथ,

जो कभी न छोड़े मेरा हाथ।


मेरा दोस्त बड़ों को देता सम्मान,

जो न करता कभी किसी का अपमान।


इसीलिए तो कहता हूँ !

मेरा दोस्त है बहुत अच्छा ,

जो हर दम रहता सच्चा सच्चा।


Rate this content
Log in