मेरा दिल
मेरा दिल
1 min
141
दूसरों की सुनते सुनते मैंनें अपना ही मन मोड़ लिया
औरों के साथ चलते चलते मैंनें अपना ही साथ छोड़ दिया
इस दुनिया के लिये ना जाने क्यू मैंनें अपना ही दिल तोड़ दिया
मेरा दिल ने ही तो किया था मुझपे सबसे ज्यादा यकीन,
पर क्या इस दुनिया के चलते मैंनें अपने दिल का दिल ही तोड़ दिया
दूसरों के साथ चलते चलते मैंनें अपना ही साथ छोड़ दिया
लेकिन अब यह दुनिया भी मुझ से नाराज़ है, मेरा दिल भी कुछ उदास है,
लेकिन आज भी मेरा दिल ही है जो मेरे साथ है।
