STORYMIRROR

Shashank Singh

Others

2  

Shashank Singh

Others

मां

मां

2 mins
110


मां तेरा साथ है तो सुखद कहानी है,

मां तेरा साथ है तो मेरी जिंदगानी है,

मां मां तेरा स्पर्श कराता यादें रूहानी है,

ईश्वर को तो देखा नहीं पर तू ही मेरी खुदा की निशानी है।


मां तेरा साथ है तो सुखद कहानी है,

मां तेरा साथ है तो मेरी जिंदगानी है।


मां मेरे आशाओं पर उसकी चमकती बूंदे हैं,

मां हरछन जाग रही और हम आंखें मूंदे हैं ,

अंतर्मन से जो गाया जाए मां वही गीत सुहानी है।


मां तेरा साथ है तो सुखद कहानी है,

मां तेरा साथ है तो मेरी जिंदगानी है।


मां करुणा दया की असीमित सिंधु है,

मेरी पहचान तेरे कोख मैं उपजा एक बिंदु है,

मां सहज सुंदर सरल है मां से ही प्रीत लगानी है।


मां तेरा साथ है तो सुखद कहानी है,

मां तेरा साथ है तो मेरी जिंदगानी है।


मां ईश्वर से प्रदत अनुपम उपहार है,

मां धरा गगन और सारा का सारा संसार है,

मां के चरणों में चारो धाम सब की यही जुबानी है।


मां तेरा साथ है तो सुखद कहानी है,

मां तेरा साथ है तो मेरी जिंदगानी है।


मां जी गुड़, मक्खन ,रोटी और दाल मखानी है

भूख में एक रोटी ज्यादा खिलाते जैसे हो अंतर्यामी है,

मां की नियत साफ नजरें उनकी वरदानी है।


मां तेरा साथ है तो सुखद कहानी है,

मां तेरा साथ है तो मेरी जिंदगानी है।


मां अपने लहू से सीख कर हमारे काया का निर्माण करती,

मां मृत्यु से युद्ध जीतकर जीवन हम पर कुर्बान करती,

मां के दूध और आंचल की छांव मे देवताओं ने भी हार मानी है।


मां तेरा साथ है तो सुखद कहानी है,

मां तेरा साथ है तो मेरी जिंदगानी है।




Rate this content
Log in

More hindi poem from Shashank Singh