माँ प्रकृति
माँ प्रकृति
1 min
896
कितनी खुबसूरत ये प्रकृति हमारी ,
कितनी खुबसूरत ये प्रकृति हमारी
जैसे उसमे कोई जादु हो , सुंदरता का जादू
कितनी शांत रहती है ये
कितनी शांत , है बहुत सुंदर और बहुत शांत
जैसे मेरी माँ।
दिखती है बहुत कमज़ोर ,
पर है बहुत मजबूत ,
जैसे मेरी माँ।
देती है हमें बहुत सारी चीजें ,
बिना हमसे कुछ पाने की आस में
जैसे मेरी माँ।
हम काटते हैं पेड़ , बिना किए परवाह उसकी
पर वो तब भी देते है हमें बहुत सारे उपहार ,
जैसे जीने के लिए सबसे मुख्य प्राणवायु ,
खाने के लिए फल आदि।
हैं उसमे बहुत सारी विशेषताएँ , जिसे हम जानते तक नहीं
जैसे ऐसी मेरी माँ भी है गुणों की खान ,
पर है बहुत शांत ,
हमारी ये प्रकृति , हमारी ये प्रकृती।
