STORYMIRROR

Ritika Singh

Others

3  

Ritika Singh

Others

कुछ तो लोग कहेंगे

कुछ तो लोग कहेंगे

1 min
252

अब मैं  बे - वजह  यूं  मुस्कुराती  नहीं, 

किसी के दिल को खामख्वाह फुसलाती नहीं


कभी, वो पल था, जब तारीफों पर शर्माती थी,

पर अब वो दौर है, जब तारीफें मुझे भाती नहीं


मुड़ती हूं आज भी, बस रुकती नहीं हूं,

लोगों की बातों को, अब दिल से लगाती नहीं


लिखती हूं आज भी, हर ज़र्रे को अपने पन्नों में,

बस फर्क इतना है, मैं अब महफिलों में जाती नहीं 


ज़िक्र जो हुआ है सरे आम हमारा, 

कहना उनसे, मैं किसी से घबराती नहीं


जवाब सबको मिलेगा, बस सबर ज़रूरी है,

पर, मैं अर्द्ध - ज्ञानियों को मुंह लगती नहीं


Rate this content
Log in