करोना करोना करोना
करोना करोना करोना
1 min
32
करोना करोना करोना
आया हूं मैं पर तुम मुझसे डरो ना
कुदरत का कहर हूं मैं
इस सृष्टि पर जो कहर बरसाया तुमने
लाया गया हूं इसी कारण मैं
अब चलेगी शुद्ध हवा की धारा
नदियों में होगी स्वच्छ जलधारा
आया हूं मैं तुम्हें तुम ही से मिलाने
जो अपने ना मिले बरसों से
आया हूं मैं उन अपनों को अपनों के
करीब लाने
करो पालन नियमों का
पर मुझसे डरो ना
करोना करोना करोना
आया हूं मैं पर तुम मुझसे डरो ना
