STORYMIRROR

Naziya khan

Children Stories Inspirational

4  

Naziya khan

Children Stories Inspirational

कोशिश कर, हल निकलेगा

कोशिश कर, हल निकलेगा

1 min
566


कोशिश कर, हल निकलेगा

आज नहीं तो, कल निकलेगा.


अर्जुन के तीर सा सध

मरूस्थल से भी जल निकलेगा.


मेहनत कर, पौधों को पानी दे

बंजर जमीन से भी फल निकलेगा


ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे

फ़ौलाद का भी बल निकलेगा 


जिंदा रख, दिल में उम्मीदों को

गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा.  


कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की

जो है आज थमा-थमा सा, चल निकलेगा। 🚶‍♀️ 




Rate this content
Log in