खडा हू मैं तेरे दर पर
खडा हू मैं तेरे दर पर
खड़ा हुआ हूं तेरे दर पर, ईश्वर मुझको दे दो अवसर।
एग्रीमेंट में लिखकर दूंगा, कदम-कदम पर रिस्क मैं लूंगा।
फोकस करके टिका रहूंगा, डिजायर अपनी बढ़ाता रहूंगा।
टाइमिंग मेरी सेट कर दो, कम्प्यूटर में भविष्य पढ़कर।
खड़ा हुआ हूं तेरे दर पर, ईश्वर मुझको दे दो अवसर।
एग्रीमेंट में लिखकर दूंगा, कदम-कदम पर रिस्क मैं लूंगा।
नेचर से मैं शांति लूंगा, कॉनफिडेंस से आगे बढूंगा।
आशा की एक किरण जगा दो, बना दो मुझे नया सिकंदर
खड़ा हुआ हूं तेरे दर पर, ईश्वर मुझको वे दो अवसर।
एग्रीमेंट में लिखकर दूंगा, कदम-कदम पर रिस्क मैं लूंगा।
यूनिटी के साथ रहूंगा, जैसा कहोगे वैसा करूंगा।
विलिंगनेस की ज्योति जला दो, चलूंगा मैं फिर सीधा तनकर ।
खड़ा हुआ हूं तेरे दर पर, ईश्वर मुझको दे दो अवसर।
मैं एग्रीमेंट में लिखकर दूंगा, कदम-कदम पर रिस्क मैं लूंगा।
क्षमा याचना करता रहूंगा, उत्साह से मैं खड़ा रहूंगा।
वफादारी का मंत्र सिखा दो, करूंगा पूजा मैं तेरी जमकर ॥
खड़ा हुआ हूँ तेरे दर पर, ईश्वर मुझको वे दो अवसर।
एग्रीमेंट में लिखकर दूंगा, कदम-कदम पर रिस्क मैं लूंगा।
क्वेश्चन तुझसे नहीं करूंगा, वैल्यू अपनी बढ़ाता रहूंगा।
ताकत मुझमें ऐसी भर दो भांगू न मैं किसी से डरकर
