कौन है वो
कौन है वो
1 min
141
थोड़ी सी सहमी सी रहती है वो
हमें कुछ कहती नई,
पर पहचान छोड़ जाती है वो
आँखों में सपने है उसके
कभी ख़त्म ना होने वाली
उम्मीद है उसमें,
अपने आप को सँभाल ना जानती है,
दूसरों से उसकी उम्मीद रखती है वो,
गुमसुम सी रहना चाहती है,
अपने आप में ही उलझी है..!
