STORYMIRROR

Nawaz Malik

Others

4  

Nawaz Malik

Others

हिंदुस्तान को बचाना है

हिंदुस्तान को बचाना है

1 min
269

चलो खाओ एक कसम हिंदुस्तान को बचाना है 

जंग ऐसी लड़ना है सबको साथ आना है 


हिन्दू मुस्लिम राजनीति ये सब बाद का फसाना है 

अभी सारे लोगो को कोरोना से बचाना है 


कुछ दिन घर में यूं ही बैठो अपनो से बिल्कुल ना रूठो 

जो रूठ गए है उनको मना लो जाना


कहीं नहीं बस सबको फोन मिला लो हाल चाल पूछ लो

और जान लो कैसी है तबीयत क्या पता किस हाल में हो वो


और कैसी हो उनकी अजियत हो अगर साहिब-ए-हैसियत तो

कुछ काम ये कर दो अपने आस पास गरीबों के घर खाने का राशन भर दो 


लड़ाई बहुत लंबी है इस बीमारी को हराना है 

चलो खाओ एक कसम हिंदुस्तान को बचाना है 


जो तुम साथ ना दोगे घर से यूं ही निकलोगे 

देश के साथ तुम भी इस का कहर भुगतोगे


ये याद रखो नुकसान इसमें नहीं सिर्फ तुम्हारा है 

इटली चीन जापान और अमेरिका इससे सब हारा है 


क्या चाहते हो तुम इटली जैसा हाल हो 

पूरा की पूरा देश इससे बेहाल हो 


क्या अच्छा लगेगा तुम्हे जब अस्पतालों में लाश ही लाश हो 

पूरे देश का सिर्फ विनाश ही विनाश हो 


है वक़्त अभी भी जाग जाओ 

जिम्मेदार नागरिक बनते हुए ये जिम्मेदारी उठाओ 


जो कोई बिना जरूरत बाहर निकले उसको ये बताओ 

अगर खुद को और देश को बचाना है तो

कुछ दिन घर पे बिताना है। 


नवाज़ जितना हो सके उतना और समझाना है 

चलो खाओ एक कसम हिंदुस्तान को बचाना है।


Rate this content
Log in