हिंदुस्तान को बचाना है
हिंदुस्तान को बचाना है
चलो खाओ एक कसम हिंदुस्तान को बचाना है
जंग ऐसी लड़ना है सबको साथ आना है
हिन्दू मुस्लिम राजनीति ये सब बाद का फसाना है
अभी सारे लोगो को कोरोना से बचाना है
कुछ दिन घर में यूं ही बैठो अपनो से बिल्कुल ना रूठो
जो रूठ गए है उनको मना लो जाना
कहीं नहीं बस सबको फोन मिला लो हाल चाल पूछ लो
और जान लो कैसी है तबीयत क्या पता किस हाल में हो वो
और कैसी हो उनकी अजियत हो अगर साहिब-ए-हैसियत तो
कुछ काम ये कर दो अपने आस पास गरीबों के घर खाने का राशन भर दो
लड़ाई बहुत लंबी है इस बीमारी को हराना है
चलो खाओ एक कसम हिंदुस्तान को बचाना है
जो तुम साथ ना दोगे घर से यूं ही निकलोगे
देश के साथ तुम भी इस का कहर भुगतोगे
ये याद रखो नुकसान इसमें नहीं सिर्फ तुम्हारा है
इटली चीन जापान और अमेरिका इससे सब हारा है
क्या चाहते हो तुम इटली जैसा हाल हो
पूरा की पूरा देश इससे बेहाल हो
क्या अच्छा लगेगा तुम्हे जब अस्पतालों में लाश ही लाश हो
पूरे देश का सिर्फ विनाश ही विनाश हो
है वक़्त अभी भी जाग जाओ
जिम्मेदार नागरिक बनते हुए ये जिम्मेदारी उठाओ
जो कोई बिना जरूरत बाहर निकले उसको ये बताओ
अगर खुद को और देश को बचाना है तो
कुछ दिन घर पे बिताना है।
नवाज़ जितना हो सके उतना और समझाना है
चलो खाओ एक कसम हिंदुस्तान को बचाना है।
