STORYMIRROR

Tales of Punjab

Others

3  

Tales of Punjab

Others

हिंदुस्तान एक ख़्वाब

हिंदुस्तान एक ख़्वाब

1 min
240

जाह धर्मों का कोई भेद नहीं,

ना हिंदू ना मुसलमान कोई,

कोई मंदिर के नाम पर लड़ता नहीं,

मसजिदों को कोई गिरता नहीं ,

जहां जम्हूरियत ही प्रधान हो,

तानाशाह का ना कोई निशान हो ,

जाह नास्तिकों के भी बराबर हक़ हो,

जहाँ रहते सब इनसान हो,

हमारे बुजुर्गों ने जो देखा था ,

वह हिंदुस्तान एक ख़्वाब है।


Rate this content
Log in