एक प्यारा सा रिश्ता
एक प्यारा सा रिश्ता
1 min
569
मेरी ज़िन्दगी तू, मेरा मंज़िल तू
हर सांस में तू, हर ख़्वाब में तू
मेरा जान है तू, जीने का एहसास है तू
मेरी आँखों में तू, हर सपने में तू
मेरी ख़ुशी भी तू, दिल की हर
धड़कन भी तू
तेरी हँसी है प्यारी, तेरा रोना
मुझे रुलाये
ये कितना सुन्दर एहसास है
ना है दोस्तों का प्यार,
नहीं है प्रेमियों का इज़हार
उससे भी खूबसूरत बंधन है ये,
मेरा और तुम्हारा
ना है कोई खुदगर्ज़ी,
ना किसी चीज़ की आशा
ये रिश्ता है प्यार से भरा ,
विश्वास से हरा
मेरे दिल का टुकड़ा है तू
प्यारा सा है , छोटा सा है
इस माँ के दिल का राजकुमार है तू
