एक चिड़िया के बच्चे चार
एक चिड़िया के बच्चे चार
1 min
1.2K
एक चिड़िया के बच्चे चार, घर से निकले पंख पसार,
पूर्व से पश्चिम को जाए , उत्तर से दक्षिण को जाए,
घूम टहल को घर को आए, मम्मी को एक बात सुनाएं,
देख लिया हमने जग सारा अपना घर है सबसे प्यारा।
