दिल
दिल
1 min
252
कुछ अजीब है ये दिल के जज़्बात
कुछ अजीब है हमारे हालात..
कशमश से ख़यालत और दिल के जज़्बात
उलझनों में है जिंदगी क्या है सही ..क्या है ग़लत
कहता है दिल तू कर वही जो तेरा दिल कहे
रोकता है दिमाग कहता है कुछ तू सोच सही
बड़ी कशमकश में है जिंदगी क्या है ग़लत
क्या है सही
दिल की जो न माने तो बेचैन है..
जो सुने दिमाग की तो खुश नहीं
बड़ी उलझनों में है जिंदगी क्या है
गलत क्या है सही....
