दीया तुम्हें बुझाने का समय है
दीया तुम्हें बुझाने का समय है
1 min
61
वो गर्म सतह जो नर्म
नींद का एहसास कराती है
अब तुम्हें बुझाकर सोना है
क्योंकि रात काली है
तुम्हारी रोशनी गहरी है
नींद का प्रयास तो करना है
क्योंकि बहुत देर हो चुकी है
तुम्हें बुझा के देखना है
क्योंकि अब सोने का समय हो रहा है।
