" चिड़ियां रानी की जुबानी "
" चिड़ियां रानी की जुबानी "
1 min
251
नहीं रहना मुझे जेल में,
नहीं रहना मुझे घुट - घुट के ।।
जाने दो मुझे अपने घर, पेड़ों में,
चुुग - चुग केे दाना लाऊंगी अपने मेहनत से ।।
फुुदक - फुदकर नाचुंगी,
नहीं रहना मुझे जेल में।।
सागर की लहरें पार कर जाऊंगी,
पर घुट - घुट के नहीं रह पाऊंगी।।
( चिड़ियां के बातो से आपको क्या लगता है ? )
