Janani Rajmohan
Children Stories
चिड़िया रानी चिड़िया रानी
तुम हो पेड़ो की रानी।
सुबह सवेरे उठ जाती हो
न जाने क्या गाती हो।
क्या तुम भी पढ़ने को जाते हो
या नौकरी करने को जाती हो।
शाम से पहले आती हो
बच्चो को दाना लाती हो।
भर भर चोंच खिलाती दाना
छू -छू चहक सुनाती गाना।
चिड़िया