STORYMIRROR

Mitali Chakraborty

Children Stories

3  

Mitali Chakraborty

Children Stories

बंधन

बंधन

1 min
127

राखी का त्योहार आया,

संग ढेर सारी खुशियां लाया।

बहन मांगे दूया भाई के सलामती की,

भाई देता प्यार और मेला लगाता उपहारों की।

हर सावन पे आती राखी,

सब को खुश कर जाती राखी।

बहनों के प्रति भाई का दुलार,

परिवार को बांध के रखती ये राखी।

स्नेह के धागों के रिश्ते में,

प्यार बरसता है हर बार।

सारे जग में सबसे न्यारा,

रक्षा बंधन का त्योहार।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Mitali Chakraborty