बचपन का ज़माना
बचपन का ज़माना
1 min
193
सबसे अलग है दोस्तो , बचपन का जमाना
खेलना व कूदना और बारिश में नहाना
जंक फूड खाने का हर कोई दीवाना
कक्षा में छुप- छुपकर हँसना व हँसाना
याद करो दोस्तो वो बचपन का जामाना
गलती करने पर टीचर की डांट खाना
गलती करने पर पहले से ही बहाना बनाना
याद करो दोस्तो वो बचपन का जमाना
कक्षा में पीछे बैठ कर गाना गाना व
बच्चो को परेशान करना सपनों में नाव चलाना
याद करो दोस्तो वो बचपन का जमाना
कक्षा में बैठ कर खाना खाना
याद करो दोस्तो वो बचपन का जमाना
खेलना व कूदना और बारिश में नहाना
