बारिश
बारिश




इस बारिश से मेरा रिश्ता
बड़ा पुराना सा लगता है ।
इसकी बूंदो में भीगी हुई
हवाएं जब मेरे चेहरे पर पड़ती हैं
मिटटी की सौंधी खुसबू जब
मेरे साँसों में उतरती है
इसकी रीम झीम बूंदो की
आवाज़ कानो को सुकून दे जाती है
बूंदो की आवाज़ मेरी
माँ का गुनगुनाना सा लगता है
इस बारिश से मेरा रिश्ता
बड़ा पुराना सा लगता है ।
वो आँगन में कागज़ का नाव चलाना
फिसलन में गिर के खिलखिलाना
माँ से पकोड़ो की फरमाइश करना
और फिर बेपरवाह सा मौहल्ले में दौड़ लगाना
आज भी ऑफिस की खड़िकी से
दिखती बारिश सुहाना सा लगता है