अंतर्विरोध
अंतर्विरोध
1 min
287
अकेला होना हमेशा
खतरनाक होता है,
घर का अकेला बच्चा
सबसे जल्दी बिगड़ता है,
अकेला समाज सबसे
जल्दी खंडित होता है,
अकेला शेर पूरे जंगल
को डराता है,
अकेली किताब पैदा नहीं
होने देती है बगावत के सुर,
उसी तरह अकेली विचारधारा
बन जाती है सबसे बड़ा ख़तरा,
मिटा देती है शेष विचारों को,
संकीर्ण कर देती है मनुष्य की
सोच,
अकेली विचारधारा बना
देती है इंसानी ख़ुदा,
लोगों को बोलना भुला देती है,
मिटा देती है आवाज़ों का अस्तित्व,
अकेला होना हमेशा
खतरनाक होता है,
अंतर्विरोध हैं जरूरी,
जरूरी हैं ढेर सारे विचार,
अंतर्विरोध ही हैं सृजक
राजनीति व संस्कृति के।
इतिहास कत्ल और
विध्वंस का है गवाह,
पर इंसान कभी खत्म
नहीं हुआ,
ख़ात्मे से बचाया है
अंतर्विरोधों ने,
भविष्य में भी सभी
विचारधाराएं फले-फूलें,
यौद्धा जिए, युद्ध मरें।
