STORYMIRROR

PK KANAWAR

Others

3  

PK KANAWAR

Others

अनकहे अल्फाज

अनकहे अल्फाज

1 min
229

हम भुलाते रहे खुद को

सिर्फ उसे याद रखने के लिए

और उसने हमें ही भुला दिया

रक़ीब को साथ रखने के लिए

दुख नहीं था कि वो मेरे साथ नहीं

गम था यही कि मैं पहले जैसा आज नहीं


कुछ कीजिएगा ज़नाब

मेरी वही मुस्कुराहट वापिस आ जाए

या तो ये पल गुजर जाए

या मेरी जान चली जाए

इस क़दर जीने से मौत बहुत अच्छी है

काश तू वही होती

कितनी भी बेवफ़ा होती

मगर एक दिन तो मेरी होती

वादा है हमारा भी उस पगली से

एक दिन भुला देंगे उसे

जब मुलाक़ात होगी उसकी मोहब्बत से


कसम से रुला देंगे उसे

चाहने वाले बहुत हैं इस दुनिया में

मगर मेरे जैसा पागलपन कौन लाएगा

कौन तुझे बात बात पर हँसायेगा

खुद रूठकर तुझे रुलाएगा और फिर

प्यार से गले लगाकर तुझे

खुद भी रो जाएगा

अब रहने दो तुम क्या जानो

और क्या तुमसे शिकायत हो

हम दुआ करेंगे ज़ाना को

कभी नहीं मोहब्बत हो


रक़ीब – प्रेमिका का दूसरा प्रेमी


Rate this content
Log in