STORYMIRROR

Nitya Chhapola

Others

3  

Nitya Chhapola

Others

आशिक पुराना

आशिक पुराना

1 min
294

   कहता है वो आशिक पुराना हैं मेरा, मगर ।

   मैंने उसे कभी आशिकाना लिबास में नहीं देखा। ।


   घूंघट कि  आड़  में ,उसने मेरा मुस्कुराना तो देखा। 

   जिस्म के अन्दर झाँककर, दिल का रोना नहीं देखा। ।


   जो खुशियाँ मिली विरासत में, उनको लूटने वाले ।

   तूने शायद अभी, मेरा दर्द भरा मंजर नहीं देखा।।


    बेवफा कहता हैं मुझे, मेरा चाहने वाला जबकि।

   वफा के सिवा, मैंने कुछ आजमाकर नहीं देखा।।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Nitya Chhapola