आशिक पुराना
आशिक पुराना
1 min
294
कहता है वो आशिक पुराना हैं मेरा, मगर ।
मैंने उसे कभी आशिकाना लिबास में नहीं देखा। ।
घूंघट कि आड़ में ,उसने मेरा मुस्कुराना तो देखा।
जिस्म के अन्दर झाँककर, दिल का रोना नहीं देखा। ।
जो खुशियाँ मिली विरासत में, उनको लूटने वाले ।
तूने शायद अभी, मेरा दर्द भरा मंजर नहीं देखा।।
बेवफा कहता हैं मुझे, मेरा चाहने वाला जबकि।
वफा के सिवा, मैंने कुछ आजमाकर नहीं देखा।।
