Anshu Shri Saxena
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

91
Posts
188
Followers
1
Following

I am a poet , writer , author and blogger and a travel enthusiast. I have a great zeal to pen down different experiences of life..I am a science post graduate. I did MSc ( Chemistry ) from Banaras Hindu University. I am a teacher and a social worker by profession

Share with friends
Earned badges
See all

कर्म ही तय करते मानव का भाग्य कर्मों के आधार पर ही ईश करते न्याय वैमनस्यता, घमंड, ईर्ष्या का करो त्याग प्रेम, भाईचारा अपना कर बनो नेक इंसान

हौसलों और उमंगों का हिसाब रखती ज़िन्दगी शतरंज की बाज़ी सी जीतती हारती ज़िन्दगी वक़्त की उँगली थामे भागती सी ज़िन्दगी लम्बी स्याह रातों में ढेरों ख़्वाब बुनती ज़िन्दगी

ऐ खुदा ! है गुज़ारिश कि इतनी तो रहमत दे जी सकूँ दो पल सुकून के ऐसी ज़िन्दगी तो दे

विलक्षण प्रतिभा की धनी, सौम्य, धीर, स्नेहिल, करुणामयी ओजस्वी वक्ता, आदर्श राजनेत्री सदैव चेहरे पर मधुर मुस्कान , सुषमा स्वराज जी की यही पहचान !

मायके का वो कोना, गुज़रे पलों की याद दिलाता है जिस घर जिस आँगन से मेरा जन्मों का नाता है जहाँ बहन के साथ होती थीं अनगिनत लड़ाइयाँ..... पर सब भूल रोज़ होतीं थी प्यार की गलबहियां ! छोटे भाई की राखी पर भर जाती थीं कलाइयाँ... नन्हें हाथों से हमें रुपये पकड़ाती वो हथेलियाँ !

कोशिशें तो कीं तमाम कि कर सकूँ दूर तुम्हें अपने दिल से तुममें ही और गहरी डूबती गई जब जब गुज़री अपने दिल से

दोस्ती है किसी घने पेड़ की शीतल छाँव सी , जो दिल को सिर्फ़ सुकून ही दिया करती है ! बैठ कर दोस्तों के साथ दूर हो जाते हैं सारे ग़म, बस ख़ुशियों की नदियाँ अविरल बहा करती हैं !!

जिन्होंने मुझे बनाया उनका शुक्रिया कैसे कहूँ ? शब्दों की सीमा में आभार बयाँ कैसे करूँ ? जिन्होंने उड़ना सिखाया खुले आसमाँ में भर कर सदा मुझमें हौसलों की परवाज़ उन ईश्वर रूपी इंसानों का धन्यवाद कैसे करूँ ?

परिवार है साथ तो आज़ाद बेपरवाह सी हूँ मैं अपनों का है साथ तो मज़बूत चट्टान सी हूँ मैं ज़िन्दगी है आसाँ जो सुख दुख के साथी हाँ संग चारों ओर ख़ुशियों और उमंगों के बिखरे हैं रंग


Feed

Library

Write

Notification
Profile