Neha Jindal
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

20
Posts
30
Followers
2
Following

I'm Neha and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

कुछ ख्वाब रूह में इस तरह से घुल जाते हैं, कि उनके होने से ही, खुद के होने का एहसास होता है। न अपना न पराया मन पे इख्तियार रखता है, बस जो मंजर ये ख्वाब दिखाते हैं, वही इस दिल को गुलज़ार लगता है। ©नेहा जिंदल

कुछ रिश्ते इतने आत्मिक , इतने खास होते हैं, कि साथ न होके भी एक दूसरे के बहुत पास होते हैं। ©नेहा जिंदल

इश्क़ के चर्चे तो सुने बहुत होंगे, पर कुछ दोस्त दिल के करीब ऐसे होंगे। सोचा न था तुमसे राब्ता इतना होगा जिन्दगी में हम भी इतने खुशनसीब होंगे। ©नेहा जिंदल

डुबाती हूँ हर रोज़ इस कलम को मुस्कानों की स्याही में, पर न जाने क्यों , ये हर दम गमों का समंदर ही लिखती है। ©नेहा जिंदल

Oh! Cover them up, see they don't spill, Hush! Don't let them make any sound, These are the passions of a carefree girl, Dig the mud deep and bury them slowly inside. ©Neha Jindal

यूँ कैसे आईना देखूँ, बता दे दोस्त तू मेरे, मेरा बस अक्स दिखता है, रूह तो अब भी नदारद है। ©नेहा जिंदल

किस्से भी लिखे मैंने, कहानियाँ भी कई उतारी पन्नों पर, न वो कलम मिली न वो शब्द, जो तेरी तस्वीर उतार देते। ©नेहा जिंदल

इश्क़ भी मेरा परछाइयों सा निकला ऐ दोस्त, रोशनी के साथ वो भी रुखसत हो गया। ©नेहा जिंदल

इल्ज़ाम तो बहुत लगाए हैं तुमने रूह पर मेरी, कभी फ़ुरसत से आईना खुद भी देख लिया होता। © नेहा जिंदल


Feed

Library

Write

Notification
Profile